बोले अन्ना हजारे केजरीवाल को ले बैठी दारू की दुकान- संख्या बढ़ाने से..

उन्होंने कहा है कि मेरी समझ में यह बात नहीं आई है आखिर किस कारण वह गलत रास्ते पर गया।;

Update: 2025-02-08 12:02 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार की विदाई के लिए आंदोलन करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार को लेकर दिए बयान में शराब की दुकानों को अरविंद केजरीवाल की हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने की वजह से केजरीवाल की इमेज खराब हुई है।

शनिवार को राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में हो रही भाजपा की वापसी और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिए अपने बयान में कहा है कि दारू की दुकानों की संख्या बढ़ाने की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि मैंने हमेशा ही इस बात को कहा है कि इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवार का आचरण एवं विचार शुद्ध होने के साथ उसका जीवन बेदाग होना चाहिए और उसमें त्याग की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह गुण मतदाताओं को उसके ऊपर विश्वास करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

अन्ना हजारे ने कहा है कि लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था, लेकिन आगे चलकर राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने की वजह से अरविंद केजरीवाल की छवि खराब होने लगी थी। उन्होंने कहा है कि निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है।‌ उन्होंने कहा है कि मेरी समझ में यह बात नहीं आई है आखिर किस कारण वह गलत रास्ते पर गया।Full View

Tags:    

Similar News