राणा सांगा को गद्दार कहने से खफा छात्रों ने फूंका सपा सांसद का पुतला
समाजवादी पार्टी के सांसद के पुतले को आग के हवाले कर उनके बयान पर गहरा विरोध दर्ज कराया।;
कासगंज। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर लोगों में उत्पन्न हुआ गुस्सा कम नहीं हो रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद के पुतले को आग के हवाले कर उनके बयान पर विरोध जताया।
रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता शहर की गांधी मूर्ति के पास इकट्ठा हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ राणा सांगा को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता तेजेंद्र लोधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने बयानवीर बनते हुए राणा सांगा को गद्दार कहकर उनका अपमान किया है।
उन्होंने मांग उठाई कि सांसद को राज्यसभा और जनता के बीच अपने कहे के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक समाजवादी पार्टी के सांसद माफी नहीं मांगते हैं उस वक्त तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद के पुतले को आग के हवाले कर उनके बयान पर गहरा विरोध दर्ज कराया।