हत्या से गुस्साई भीड़ ने जलाई पूर्व मंत्री के बेटे की फैक्ट्री

अंकिता भंडारी मर्डर से बुरी तरह गुस्साई भीड़ ने पूर्व मंत्री के अय्याश बेटे की फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया है।

Update: 2022-09-24 08:32 GMT

देहरादून। पौड़ी गढ़वाल में हुए अंकिता भंडारी मर्डर से बुरी तरह गुस्साई भीड़ ने पूर्व मंत्री के अय्याश बेटे की फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया है।19 साल की अंकिता भंडारी की गंगा में डूबो कर की गई हत्या से गुस्साई भीड़ का पुलिस को भी सामना करना पड़ा है। महिलाओं ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को घेरकर खरी खोटी सुनाई है।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए अंकिता भंडारी मर्डर से लोगों में आया उबाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुक्रवार की रात मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिसोर्ट पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बुलडोजर की सहायता से ढहा दिया है। लेकिन इस घटना से नाराज हुए लोगों ने पूर्व मंत्री के बेटे के रिसोर्ट के पास बनी उसकी फैक्ट्री को भी आग के हवाले कर दिया है।

इस मामले में पुलिस द्वारा पुलकित आर्य के दो साथियों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता तथा सौरभ भास्कर को गिरफ्तार किया गया है। अंकिता भंडारी की हत्या करने वाला पूर्व मंत्री का बेटा उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता था। अय्याशी का अड्डा बने रिसोर्ट के संबंध में मृतका को पूरी जानकारी थी। जब आरोपी ने उसके ऊपर वेश्यावृति का दबाव बनाया तो उसने अय्याशी का अड्डा बने रिसोर्ट के भीतर छुपे राज खोलने की धमकी दे दी थी। रिसोर्ट के भीतर दबा राज किसी तरह बाहर नहीं आ सके इसीलिए पूर्व मंत्री के बेटे ने अंकिता को पहले पहाड़ से धक्का दिया और बाद में उसके शव को गंगा में बहा दिया।

Tags:    

Similar News