नाराज किसानों ने हंगामा कर बिजली घर पर जड़ा ताला

हल्ला बोल करते हुए किसानों ने बिजली घर पर अपना ताला जड़ दिया।

Update: 2023-06-04 11:33 GMT

अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की अगुवाई में इकट्ठा हुए किसानों ने बिजली घर पहुंचकर वहां की तालाबंदी कर दी और गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों का कहना है कि पिछले सप्ताह आए आंधी तूफान के बाद से गड़बड़ाई बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू करने में विभाग पूरी तरह से नाकाम रहा है जिसकी वजह से किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। रविवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों की अगुवाई में इकट्ठा हुए किसानों ने नौगांवा सादात स्थित बिजली उपकेंद्र पर हंगामा बोल दिया। हल्ला बोल करते हुए किसानों ने बिजली घर पर अपना ताला जड़ दिया।Full View

विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि 25 मई से अभी तक नौगांवा सादात विद्युत उप केंद्र से जाजरू फीडर को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते सिंचाई के अभाव में खेतों में खड़ी किसानों की फसल सूख रही है। आंधी तूफान में धराशाई हुए खंबे एवं तार अभी तक सुचारू नहीं किए गए हैं, इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नौगांवा सादात विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी सभी लाइनों के तार काफी पुराने हैं और वह जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं जिससे आए दिन हादसे होने का खतरा बना रहता है। किसानों ने जर्जर लाइनों को तुरंत बदलवाने की मांग भी उठाई।

Tags:    

Similar News