बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ का पुलिस पर हमला- किया पथराव, तोड़ी....

शनिवार की देर रात तेंदुए ने पिता के सामने हमला करते हुए एक बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था।;

Update: 2024-10-06 12:07 GMT

लखीमपुर खीरी। तेंदुए द्वारा किए गए हमले के बाद बच्चे की मौत को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। गुस्साई भीड़ ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर हमला करते हुए उनके ऊपर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियां तोड़े जाने के बाद सख्त रख अपनाने वाली पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए हिंसा पर उतारू भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार की देर रात तेंदुए ने पिता के सामने हमला करते हुए एक बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद परिजन वन कर्मियों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना देकर सड़क पर बैठ गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला करते हुए पथराव कर दिया, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

इस दौरान उन्मादी भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी अपना निशाना बनाया और उनमें तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए उन्मादी भीड़ को मौके से खदेड़ा है। फिलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है और हालातों पर निगाहें रख रही है।Full View

Tags:    

Similar News