बहन की डांट से नाराज किशोर ने नदी में कूदकर दे दी अपनी जान
पुलिस ने नाविकों की मदद से जाल और कटिया डाला। करीब एक घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ।;
प्रयागराज। जिले के करछना क्षेत्र में बड़ी बहन की डांट से क्षुब्ध एक किशोर ने सोमवार को नदी में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने नाविकों की मदद से नदी से किशोर के शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार कटका गांव निवासी लल्लू राम विश्वकर्मा का पुत्र सोनू (14) आज सुबह स्कूल जाने की तैयारी करने के बजाए टीवी देख रहा था जिस पर उसकी बडी बहन रोशनी ने चिढ़कर टीवी बंद कर दिया और उसे डांटते हुए तैयार होकर स्कूल जाने के लिए कहा। कुछ देर बाद सोनू घर से निकला और गांव के पास में बह रही टोंस नदी पर बने पुल से कूद गया। उसे नदी में कूदते कुछ राहगीरों ने देख शोर मचाया। नाविकों के पहुंचने से पहले वह गहरे पानी में समा गया। पुलिस ने नाविकों की मदद से जाल और कटिया डाला। करीब एक घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ।