पति की दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने थाने के सामने कर दी धुनाई

अपने पति की दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने अपने पति की थाने के सामने ही लात - घूंसों और चप्पलों से जबरदस्त पिटाई की।;

Update: 2023-10-02 02:29 GMT

पटना। अपने पति की दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने अपने पति की थाने के सामने ही लात - घूंसों और चप्पलों से जबरदस्त पिटाई की। सरेआम पत्नी के हाथों पति की पिटाई के मामले को लेकर इलाके में चर्चा बनी हुई है।

गौरतलब है कि बिहार के नालंदा जिले के बिहार थाना गेट के सामने उसे वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक महिला ने सरेआम अपने पति की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। जब पत्नी अपने पति को पीट रही थी तब लोगों ने बीच बचाव कराया तो पता चला कि बिंद थाना इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने 10 दिन पहले अपनी दूसरी शादी कर ली थी । पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं। इसी विवाद के चलते पत्नी ने अपने पति की पिटाई की हालांकि महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का 6 महीने पहले से गांव के किसी व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उसके साथ चली भी गई थी इसीलिए उसने दूसरी शादी की।

Tags:    

Similar News