गुस्सा ले गया युवक की जान- गाड़ी टकराने के विवाद में मारी युवक को गोली
कटघर इंस्पेक्टर का कहना है कि वाहनों के टकराने को लेकर हुई कहासुनी के चलते मर्डर की यह वारदात अंजाम दी गई है।;
मुरादाबाद। कार में सवार होकर जा रहे युवकों की सामने से आये बाइक सवार युवक के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान कार सवार लड़कों ने बाइक सवार युवक के साथ गाली गलौज कर दी, जिससे गुस्से में पागल हुआ युवक अपने घर गया और वहां से लाये तमंचे से कार सवार एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक बाल्मीकि बस्ती का रहने वाला 22 वर्षीय हर्ष उर्फ सिद्धू वाल्मीकि अपने तीन अन्य साथियों के साथ बुधवार की देर रात कार में सवार होकर जा रहा था।
इस दौरान महबूबुल्लागंज में उसकी कार के सामने एक युवक बाइक लेकर आ गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार सवार युवकों ने जब बाइक सवार युवक के साथ गाली गलौज कर दी तो इससे बुरी तरह गुस्से में आया युवक नजदीक में स्थित अपने घर पहुंचा और वहां से उठाकर लाए तमंचे से कार सवार सिद्धू वाल्मीकि को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी लक्ष्मण रस्तोगी को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कटघर इंस्पेक्टर का कहना है कि वाहनों के टकराने को लेकर हुई कहासुनी के चलते मर्डर की यह वारदात अंजाम दी गई है।