और जब पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में होने लगी नोटों की बारिश
सौ एवं 500 रुपए के नोट ऊपर से गिरकर नीचे आने लगे, जिन्हें बटोरने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई।
नई दिल्ली। अमीरों के लिए नोट पेड़ के पत्तों की तरह होते हैं, जिनकी कोई वैल्यू नहीं समझते हुए वह खुशी के मौके पर इन नोटों को पेड़ की पत्तों की तरह उड़ा कर नोटों की बारिश कर देते हैं। पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। शादी में मकान के ऊपर चढ़े लोगों ने जब नोटों की बारिश शुरू की तो बूंदों के स्थान पर सौ एवं 500 रुपए के नोट ऊपर से गिरकर नीचे आने लगे, जिन्हें बटोरने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गुजरात के मेहसाणा जनपद के अगोल गांव के पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीम जादव के भतीजे रज्जाक की शादी का समारोह आयोजित किया गया था। रज्जाक की शादी पूर्व सरपंच करीम यादव द्वारा धूमधाम के साथ की गई। शादी के दूसरे दिन गांव में जोरदार जुलूस निकाला गया।
इस दौरान मकान के ऊपर चढ़े लोगों ने दूसरी और तीसरी मंजिल से इस कदर नोटों की बरसात की कि वातावरण पीपल के पत्तों की तरह नोटों से पूरी तरह ढक गया और सूरज भी इन नोटों की बारिश को देख कर बुरी तरह से शरमा गया। दूसरी और तीसरी मंजिल से लगातार 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोट बरस रहे थे, जिन्हें नीचे बटोरने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के बीच भगदड़ मची हुई है।
इस दौरान कुछ लोगों के बीच नोट अपने कब्जे में लेने को हाथापाई भी हुई है। राष्ट्रीय संपत्ति नोटों को बरसाने के मामले में पुलिस द्वारा कोई संज्ञान लिया गया है या नहीं? अभी इस बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि नोटों को लूटने के लिए मौके पर मची भगदड़ के बीच लोगों में एक दूसरे से नोट झपटने के दौरान कुछ नोट फट भी गए होंगे।