गजब- CM से हुई शिकायत तो पालिका को रास्ते पर कब्जा होने का पता चला

डंपिंग यार्ड के कारण राहगीरों को एक ही रास्ता होने के कारण कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है।

Update: 2024-05-31 10:02 GMT

खतौली। नगर पालिका परिषद की जमीन और रास्ते पर किए गए कब्जे का पालिका अधिकारियों को उस समय पता चला जब क्षेत्रवासियों की इस बड़ी समस्या को उठाते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर इस मामले की शिकायत कर दी। सार्वजनिक रास्ते और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत का पता चलते ही हरकत में आए पालिका प्रशासन ने जवाबदेही से बचने का रास्ता ढूंढते हुए कब्जा करने वाले को नोटिस जारी करते हुए उससे जवाब मांगा है।

दरअसल शहर के जीटी रोड पर घंटाघर के सामने से हेतराम कॉलोनी होते हुए गणेशपुरी पहुंचने के रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर लोहे का चैनर लगाकर आने जाने के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है। आरोप है कि गली बन्द करके कुछ लोग वहाँ की सरकारी जमीन को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। हेतराम कॉलोनी की उक्त गली के दबंगता दिखाते हुए बंद किए जाने से गणेश पुरी, शिवपुरी, शीतलानगर सहित खतौली के आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गणेशपुरी में नगरपालिका ने अस्थाई डंपिंग यार्ड भी बना रखा है। डंपिंग यार्ड के कारण राहगीरों को एक ही रास्ता होने के कारण कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है।

रास्ता बंद होने से परेशान लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन से लोहे के चैनर वाला उक्त गेट हटा देने पर लोगों को होने वाली परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही आने जाने वाले लोगों को जी टी रोड़ व घण्टाघर पहुँचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिल जायेगा और जाम की समस्या भी दूर होगी। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। शिकायत में सरकारी जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा कब्जा कर रास्ता बन्द करने की बात कही गई है।

सार्वजनिक रास्ते और सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए वहां अवैध पार्किंग विकसित किए जाने की शिकायत सीएम तक किए जाने की जानकारी मिलते ही हरकत में आए पालिका प्रशासन ने लापरवाही को लेकर अपनी गर्दन बचाने के लिए अब आनन-फानन में अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं। शिकायत के निस्तारण में अधिशासी अधिकारी ने सरकारी जमीन कब्जाने व आम रास्ता बाधित करने वालों को नोटिस जारी किए हैं। गौरतलब है कि गणेशपुरी में कुछ दिन पूर्व टयूबवेल की बोरिंग का कार्य हुआ था, जिससे एक मात्र रास्ता भी बंद करना पड़ा था।

वैकल्पिक रास्ता जो गेट लगाकर कुछ लोगों ने बन्द कर रखा है को इमरजेंसी में भी नहीं खोला गया। जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है। आप नेता कुलदीप तोमर का कहना है कि गणेशपुरी निवासी अब इस बन्द रास्ते को स्थायी रूप से खुलवाना चाहते है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी प्रयासरत है और उक्त बन्द रास्ते को जनहित में खुलवाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News