गजब- ऑटो रिक्शा में बैठे आरटीओ से ही चालक ने वसूल लिया अधिक किराया
यात्रियों की खाल उतार कर भूसा भरने की तैयारियों में लगे ऑटो रिक्शा चालक को आरटीओ प्रवर्तन का भी खौफ नहीं रहा
देहरादून। यात्रियों की खाल उतार कर भूसा भरने की तैयारियों में लगे ऑटो रिक्शा चालक को आरटीओ प्रवर्तन का भी खौफ नहीं रहा और आदत के मुताबिक उसने आरटीओ प्रवर्तन से ही अधिक किराए की वसूली कर ली। आरटीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को दंडित करते हुए उसका चालान काट दिया।
दरअसल आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी को राजधानी में यात्रियों को इधर से उधर ले जाने में लगे ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किराए की वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मामले की असलियत जानने को जब आरटीओ प्रवर्तन सड़क पर उतरे और उन्होंने एक ऑटो रिक्शा को किराए पर बुक किया तो मंजिल पर पहुंचते ही ऑटो रिक्शा चालक ने निर्धारित किराए से अधिक की वसूली करते हुए आरटीओ से रुपए मांगे। हालांकि आम सवारी बनकर ऑटो रिक्शा में सवार हुए आरटीओ प्रवर्तन ने सामान्य यात्री की तरह किराए को लेकर चालक के साथ जद्दोजहद भी की। लेकिन जब चालक टस से मस नहीं हुआ और निर्धारित किराए से अधिक की वसूली पर अडा रहा तो आरटीओ ने अपना परिचय देते हुए उसे भरी ठंड में पसीने दिलवा दिए। चालक ने काफी मिन्नतें की लेकिन आरटीओ ने उसका चालान काट दिया। आरटीओ की इस चालानी कार्यवाही से अधिक किराया वसूलकर यात्रियों को महंगाई की मार दे रहे चालकों में हडकंप मचा हुआ है।