गजब- टोटी चोरी रोकने को शौचालय में सीसीटीवी- छात्रों के विरोध पर..
बैकफुट पर लौटे कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के विरोध को देखते हुए इन कैमरों को अब हटवा दिया है।
आजमगढ़। डीएवी पीजी कॉलेज के शौचालय में लगी टोंटियों की चोरी रोकने के लिए कालेज प्रबंधन गजब का फार्मूला इस्तेमाल करते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। छात्रों को जब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निजता का हनन होता लगा तो उन्होंने बवाल काट दिया। बैकफुट पर लौटे कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के विरोध को देखते हुए इन कैमरों को अब हटवा दिया है।
दरअसल डीएवीपीजी कॉलेज के शौचालय में लगी टोंटियां लगातार चोरी हो रही थी। आए दिन टोटी चोरी हो जाने के बाद कालेज प्रबंधन को शौचालय में नई टोंटी लगवानी पड़ती थी। टोंटी चोरी रोकने के लिए कालेज प्रबंधन ने गजब का फार्मूला इस्तेमाल करते हुए शौचालय के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए।
अब भला सीसीटीवी कैमरे के होते किस तरह कोई व्यक्ति टॉयलेट जा सकता है? बस फिर क्या था छात्रों ने शौचालय में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे को लेकर बवाल काटना शुरू कर दिया।
कालेज प्रबंधन तक जब छात्रों के विरोध की जानकारी पहुंची तो बैकफुट पर आए कॉलेज प्रबंधन ने शौचालय में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे हटवा दिए हैं। प्राचार्य का कहना है कि कैमरे को शौचालय के गेट पर लगाने को कहा गया था, लेकिन गलती से उसे शौचालय के भीतर लगा दिया गया है। परंतु जैसे ही इस बात की जानकारी हमें हुई तो वहां से सीसीटीवी कैमरा हटा दिया गया है।