गजब का एक्टर- किसानों से बात करते कुर्सी से गिरा अफसर और फिर..
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे शामली में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का बताया जा रहा है।;
शामली। नलकूपों पर बिजली विभाग की ओर से लगाए जा रहे मीटरों का विरोध करते हुए जब किसान अधीक्षण अभियंता के पास बातचीत करने के लिए पहुंचे तो इसी दौरान बिजली अफसर ने कुर्सी से गिरने की गजब की एक्टिंग की और कागज पर कुछ शब्द लिखने के बाद खुद उठकर मोबाइल हाथ में दबाकर वहां से खिसक गया। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे शामली में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बिजली विभाग की ओर से किसानों के नलकूपों पर बिजली की रीडिंग दर्ज करने के लिए मीटर लगवाए जा रहे हैं। किसान नलकूपों पर बिजली के मीटर लगाए जाने के विरोध में अधीक्षण अभियंता के पास बातचीत करने के लिए उनके दफ्तर में पहुंचे थे। कुर्सी पर बैठे अधीक्षण अभियंता के सामने जब किसान अपनी समस्याओं का दुखड़ा रोते हुए वार्ता को ठीक-ठाक ढंग से आगे बढ़ा रहे थे तो उसी समय अचानक से अधीक्षण अभियंता को एक्टिंग की सूझी।
कुर्सी पर बैठकर इत्मीनान के साथ किसानों की बात सुन रहे अधीक्षण अभियंता ने अचानक से गिरने की गजब की एक्टिंग की। किसी के उठाए बगैर अधीक्षण अभियंता जल्दबाजी में जमीन से उठे और कागज पर यह लिखते हुए कि यदि मुझे कुछ हुआ तो यह किसान जिम्मेदार होंगे, अधीक्षण अभियंता मेज पर रखें मोबाइल को अपने हाथ में दबाकर बगैर किसी की सहायता के अपने दफ्तर से बाहर निकल गए। इस तरह से गजब की एक्टिंग करते हुए अधीक्षण अभियंता का किसानों से सहज में ही पीछा छूट गया। सोशल मीडिया पर अब इस मामले का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे लोग इधर से उधर शेयर करते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए अपने कमेंट कर रहे हैं।