पुलिस का गजब कारनामा- हेलमेट लगाकर कार नहीं चलाने पर काटा चालान
ड्राइवर का चालान काटने का यह अजब गजब मामला अयाना पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया है।
औरैया। पुलिस की भी अजब और गजब माया है, रस्सी का सांप बनाने को मशहूर पुलिस के दारोगा जी ने हेलमेट पहनकर कार नहीं चलाने पर चालक का ₹1000 का चालान काट दिया। आरटीओ दफ्तर पहुंचने पर पता चला कि कार का चालान हेलमेट नहीं पहनने पर काटा गया है। सोशल मीडिया पर छिछालेदारी होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अब चालान निरस्त करने का आदेश दिया है।
दरअसल औरैया के अयाना थाना पुलिस के दरोगा की ओर से मुरादगंज अयाना रोड पर से होकर गुजर रही कार के चालक का₹1000 का चालान काटा गया था। ऑनलाइन किया गया यह चालान जब चालक के पास पहुंचा तो वह चालान का भुगतान करने के लिए सीधा संभागीय परिवहन अधिकारी के दफ्तर में पहुंचा।
जहां बाबूओं द्वारा छानबीन किए जाने पर पता चला कि ड्राइवर का चालान हेलमेट पहनकर कार नहीं चलाने की वजह से किया गया है। मामला उजागर होने के बाद जब सोशल मीडिया पर पुलिस के इस अजब और गजब कारनामे को लेकर पुलिस की छिछालेदरी शुरू हुई तो डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आई पुलिस ने अब चालानी कार्यवाही को निरस्त करने का आदेश दिया है।
हेलमेट पहनकर कार नहीं चलाने पर ड्राइवर का चालान काटने का यह अजब गजब मामला अयाना पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया है।