जेल यात्रा कर चुके अमानतुल्लाह पर फिर गिरफ्तारी की तलवार- किसी भी....

शाहबाज खान फरार हो गया जो हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित अपराधी है।;

Update: 2025-02-12 08:27 GMT

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जेल यात्रा कर चुके आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर एक बार फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पकड़े गए अपराधी को भगाने में मदद करने के आरोप के बाद से फरार विधायक की किसी भी समय अरेस्टिंग की जा सकती है।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के चर्चित विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर से मुश्किलों के भंवर में फंस गए हैं। गिरफ्तार किए गए 1 अपराधी को भागने में मदद करने के आरोप लगने के बाद से फरार विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली के जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापामार कार्यवाही करते हुए अमानतुल्लाह खान की तलाश कर रही है, जिससे माना जा रहा है कि विधायक अमानतुल्लाह खान किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं।

भ्रष्टाचार के मामले में जेल की यात्रा कर चुके विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने जामियानगर इलाके में पुलिस के काम में बाधा पहुंचाते हुए गिरफ्तार किए गए एक अपराधी को भगाने में मदद की है।

आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के साथ मौके पर पहुंची भीड़ ने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की भी की और इस दौरान शाहबाज खान फरार हो गया जो हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित अपराधी है।Full View

Tags:    

Similar News