जुम्मे पर अलर्ट- मस्जिदों के आसपास फोर्स का पहरा- सड़कें पड़ी सूनी

संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

Update: 2024-10-18 08:35 GMT

बहराइच। दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान रविवार को हुई हिंसा के बाद बहराइच में जुम्मे की नमाज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सड़कें सूनी पड़ी हुई है और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल में अपना डेरा डाल रखा है। सतर्कता के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गस्त बढा दी गई है।

बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद आज जुम्मे की नमाज को लेकर शहर और जिले भर में पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इलाके की सड़के जहां पूरी तरह से सूनसान पड़ी हुई है वही मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल अपना डेरा डालकर क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर अपनी पहली नजर रख रहा है।

डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक खुद पूरे लाव लश्कर के साथ इलाके में घूम कर हालातों का जायजा ले रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

महसी के महराजगंज में रविवार को हुई हिंसा के पांच आरोपियों के बृहस्पतिवार को गिरफ्तार होने एवं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो लोगों के पैर में गोली लगने से बनी दहशत और तमाम आशंकाओं के मददेनजर आज शुक्रवार को पुलिस की ओर से जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News