बज उठे खतरे के सायरन- छिड़ गया भयंकर युद्ध- दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले

इसके अलावा इसराइल पर हिज्बुल्लाह द्वारा मिसाइल से भी अटैक किया गया है।

Update: 2024-08-25 07:54 GMT

नई दिल्ली। कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्ला की ओर से इसराइल पर किए गए बड़े हमले के बाद खतरे के सायरन बज उठे हैं। हिजबुल्ला का जवाब देने के लिए इजरायल की ओर से भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। मध्य एशिया में पहले से बना तनाव अब भयंकर युद्ध का रूप लेता जा रहा है।

रविवार को लेबनान के कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्ला की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक इजरायली सेना को टारगेट करते हुए हिजबुल्ला की ओर से कई विस्फोटक ड्रोन दागे गए हैं। इसके अलावा इसराइल पर हिज्बुल्लाह द्वारा मिसाइल से भी अटैक किया गया है।

खतरे के सायरन बजाते हुए इजरायल द्वारा भी लेबनान के ऊपर अब जवाबी स्ट्राइक शुरू कर दी गई है। इजरायली सेना की ओर से बताया गया है कि रविवार की सवेरे सेना के विमानों को हिजबुल्ला के हमलों का जवाब देने के लिए तैनात कर दिया गया है।

हम्मास चीफ की ईरान में हुई हत्या के बाद से ही ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, जिसे आज हिज्बुल्लाह ने हमला करते हुए युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News