अखिलेश को महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक नहीं आई पसंद- बोले..
उन्होंने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां राजनीतिक आयोजन और सरकार द्वारा फैसले लिए जाएं।;
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को महाकुंभ- 2025 में प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की बैठक पसंद नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां राजनीतिक आयोजन और सरकार द्वारा फैसले लिए जाएं।
बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ- 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही मंत्री परिषद की बैठक में सरकार में शामिल सभी मंत्री मौजूद हैं।
महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित करने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि महाकुंभ और प्रयागराज ऐसे स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ सरकार द्वारा कोई बड़े फैसले लिए जाए।
उन्होंने कहा है कि कुंभ के स्थान पर मंत्री परिषद की बैठक करना राजनीतिक काम है, हमारे में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो संगम में गंगा स्नान करके चले गए होंगे, लेकिन उन्होंने कोई तस्वीर नहीं डाली होगी।