अखिलेश ने संभल बवाल का ठीकरा सरकार के सिर पर फोड़ा- बोले....

उन्होंने आरोप लगाया है कि यह घटना मुद्दे को भटकाने के लिए जानबूझकर कराई गई है।

Update: 2024-11-24 09:30 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल में जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल का ठीकरा सरकार के सिर पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव की धांधली पब्लिक के सामने नहीं आ जाए इसलिए जानबूझकर सर्वे टीम को मस्जिद में भेजा गया था।

रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल का जिम्मेदार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को बताया है।


जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे को लेकर हुए बवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कुंदरकी उपचुनाव में हुई धांधली पर पर्दा डालने के लिए आज सवेरे जानबूझकर सर्वे टीम मौके पर भेजी गई थी। जिसके चलते वहां बड़ा बवाल हो गया।

उन्होंने कहा है कि दुख की बात यह है कि इस घटना में 19 वर्षीय नौजवान की जान चली गई है और कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह घटना मुद्दे को भटकाने के लिए जानबूझकर कराई गई है।Full View

Tags:    

Similar News