अकाली दल को लगा जोर का झटका- एक विधायक हुआ कम- आप में शामिल
जिससे शिरोमणि अकाली दल के विधायकों की संख्या घटकर केवल दो रह गई है।
चंडीगढ़। पहले से ही कलह का शिकार होकर विधायकों की कमी को झेल रहे अकाली दल को उस समय करारा झटका लगा, जब दो मर्तबा के विधायक पार्टी से पल्ला छुड़ाते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जिससे शिरोमणि अकाली दल के विधायकों की संख्या घटकर केवल दो रह गई है।
बुधवार को तेजी के साथ हुए बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत पंजाब में पहले से ही कलह का शिकार चल रहे शिरोमणि अकाली दल को उस समय करारा झटका लगा है जब पार्टी के दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर आए दो मर्तबा के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी का पार्टी में स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भगवत मान ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सुखविंदर सुक्खी ने हमेशा दलितों के कल्याण के लिए काम किया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक की मौजूदगी भी उल्लेखनीय रही।
गौर तलब है कि पेशे से चिकित्सक सुखविंदर सुक्खी पहली बार वर्ष 2017 में एसबीएस नगर जनपद की बंगा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वर्ष 2022 में हुए विधानसभा के चुनाव में भी वह इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरे और एक फिर से अकाली दल के टिकट पर वह विधायक निर्वाचित हुए।