एयरटेल ने लगाया ग्राहकों को रगड़ा- प्रीपेड प्लान 600 रुपए तक किए महंगे

एयरटेल की ओर से अपने रिचार्ज प्लान्स में ₹600 तक की बढ़ोतरी की गई है।

Update: 2024-06-28 05:38 GMT

नई दिल्ली। दूरसंचार कारोबार को तकरीबन अपने कब्जे में ले चुकी रिलायंस जिओ के बाद अब एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को रगड़ा लगाते हुए रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। प्रीपेड एवं पोस्टपेड प्लान्स के दाम बढ़ाने का ऐलान करने वाली निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान₹600 तक महंगे कर दिए हैं।

शुक्रवार को रिलायंस जिओ के अब एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे करने का ऐलान किया है। एयरटेल की ओर से अपने रिचार्ज प्लान्स में ₹600 तक की बढ़ोतरी की गई है।


हालांकि एयरटेल की ओर से बढ़ाई गई रिचार्ज प्लान्स की नई कीमतें 3 जुलाई से सभी सर्किलों में लागू की जाएंगी । लेकिन कंपनी की ओर से जिओ रिलायंस की तरह अपने प्लांस महंगे किए जाने से गांव देहात में रहने वाले लोगों के साथ थोड़ी कमाई करने वाले लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा।

देश की निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा जिस तरह अपने रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाए गए हैं उससे ऐसा लग रहा है कि जैसे स्पेक्ट्रम खरीदने में आया अतिरिक्त खर्च कंपनियां अब अपने ग्राहकों से वसूल करने जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News