एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग- टेक्निकल टीम..
तकरीबन 1 किलोमीटर दूर कमेडिया की ढाणी के पास खेत के भीतर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।
जयपुर। जोधपुर से चलकर जयपुर की तरफ आ रहे वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर में से रुद्र हेलीकॉप्टर को नागौर के मेड़ता के जसनगर में खेत के भीतर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। तकनीकी परेशानी दूर करने के लिए वायुसेना टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई है।
बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर रूद्र की तकनीकी खराबी आने के कारण नागौर के मेड़ता के जसनगर स्थित खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है।
बुधवार को वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर जोधपुर से उड़ान भरने के बाद जयपुर की तरफ आ रहे थे, जैसे ही दोनों विमान नागौर के मेड़ता के जसनगर के निकट पहुंचे, तभी हेलीकॉप्टर रूद्र में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण हेलीकॉप्टर की जसनगर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर कमेडिया की ढाणी के पास खेत के भीतर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।
मामले की जानकारी मिलते ही इंडियन एयर फोर्स की एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच गई है जो हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने में लग गई है।