नौजवानों के बाद किसान अब सरकार के निशाने पर : तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल लोकसभा में पारित किसान विरोधी अध्यादेशों पर मुखरता से अपना पुरजोर विरोध प्रकट करती है।;
पटना । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा लोकसभा में लाए कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 के दोनों विधयकों का विरोध करते हुए कहा नौजवानों के बाद किसान अब सरकार के निशाने पर हैं,
तेजस्वी यादव ने एनडीए से किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने के लिए ट्वीट करते हुए कहा~
राष्ट्रीय जनता दल इस किसान विरोधी ड़बल इंजन सरकार द्वारा लोकसभा में पारित किसान विरोधी अध्यादेशों पर मुखरता से अपना पुरजोर विरोध प्रकट करती है। बेरोज़गार युवा और किसान मिलकर इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।