दर्जनभर लोगों को रौंदकर डंपर नहर में समाया- चार की मौत, मचा कोहराम
कोहरे के बीच सड़क पर दौड़ रहा डंपर बेकाबू होकर चाय की दुकान के पास बैठे दर्जनभर लोगों को रौंदते हुए नहर में जाकर गिर गया।
रायबरेली। कोहरे के बीच सड़क पर दौड़ रहा डंपर बेकाबू होकर चाय की दुकान के पास बैठे दर्जनभर लोगों को रौंदते हुए नहर में जाकर गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई।
बुधवार को रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अगिया खेड़ा गांव के समीप बनी चाय की दुकान पर बैठकर लोग चाय का रसास्वादन कर रहे थे। इसी दौरान बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां से लालगंज की तरफ आ रहा डंपर अनियंत्रित हो गया। चाय की दुकान पर चाय पी रहे दर्जन भर लोगों को रौंदने के बाद अनियंत्रित हुआ डंपर पुलिया को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 65 वर्षीय ललई पुत्र बद्री, लल्लू और 35 वर्षीय रविंद्र पुत्र छेदीलाल तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। आधा दर्जन घायलों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। मरने वालों में चाय की दुकान का मालिक भी शामिल है। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।