हरियाणा में हिंसा के बाद यहां भी अलर्ट- इंटरनेट बंद- फ्लैग मार्च

हरियाणा में भड़की हिंसा के बाद अब राजस्थान में अलर्ट जारी करते हुए यहां के 4 क्षेत्रों में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई।

Update: 2023-08-01 07:52 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा और बवाल के बाद अब राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी करते हुए यहां के 4 क्षेत्रों में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। जगह जगह फोर्स की तैनाती करते हुए हालातों पर पैनी निगाहें रखी जा रही है। मंगलवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर के पहाड़ी, कामा, नगर और सीकरी में आज सवेरे से बुधवार की सवेरे 6.00 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी लगाने का एलान किया है।


संभागीय आयुक्त की ओर से इंटरनेट पाबंदी को लेकर जारी किए गए आदेश में बताया है कि हरियाणा के मेवात में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच टकराव हो जाने से तोड़फोड़, आगजनी, पथराव और नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। भरतपुर में भी अब असामाजिक तत्वों की ओर से कानून और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में शांति एवं सदभाव को बनाये रखने और तनाव को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाना जरूरी हो गया है। इसलिए ब्रॉडबैंड और लीज लाइन सेवाओं को छोड़कर इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। इस बीच हरियाणा बॉर्डर के आसपास पुलिस को तैनात करते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। मंगलवार की सवेरे बॉर्डर पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है।Full View

Tags:    

Similar News