विरोध के बाद मौलाना तौकीर बैकफुट पर आए- रद्द किया धर्मानांतरण...

मौलाना तौकीर रजा ने बैक फुट पर आते हुए अब धर्मानांतरण के कार्यक्रम को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।

Update: 2024-07-17 07:30 GMT

बरेली। प्रशासन की सख्ती और हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के चलते बुरी तरह से घबराए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बैकफुट पर आते हुए धर्मानांतरण कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान किया है।

बुधवार को आईएमसी प्रमुख एवं आला हजरत परिवार के मौलाना मौलाना तौकीर रजा ने प्रशासन की ओर से दिखाई जा रही सख्ती एवं हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के बाद बैकफुट पर आ गए हैं। मंगलवार की देर रात दूसरे धर्म के युवक युवतियों का धर्मांतरण कराने के बाद उनका सामूहिक निकाह करने के प्रस्तावित कार्यक्रम को उन्होंने स्थगित करने का ऐलान किया है।

आईएमसी की ओर से मंगलवार की देर रात जारी किए गए पत्र के माध्यम से दूसरे धर्म के युवक युवतियों का धर्मानांतरण कराने के बाद उनके सामूहिक निकाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित करने का ऐलान किया गया है।

मौलाना तौकीर रजा खान ने सोमवार को विधिवत रूप से प्रेम कांफ्रेंस आयोजित करते हुए दावा किया था कि हिंदू समुदाय के 23 युवक युवतियां उनके संपर्क में है। जिसके चलते इस महीने की 21 जुलाई को पहले चरण में उनके द्वारा पांच युवक युवतियों का धर्मानांतरण कराते हुए उनका सामूहिक निकाह कराया जाएगा। आईएमसी की ओर से इस बाबत प्रशासन से लिखित अनुमति मांगी गई थी। लेकिन मौलाना की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दूसरे धर्म के संगठन आक्रोशित हो गए और मौलाना पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की डिमांड उठानी शुरू कर दी।

मंगलवार को विभिन्न संघटनों की ओर से इस मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौपा गया था। मंगलवार को दिनभर चले विरोध प्रदर्शन के सिलसिले के बाद शहर का माहौल गर्म होते देखकर जब प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया था तो प्रशासन के इरादों को भांपते हुए मौलाना तौकीर रजा ने बैक फुट पर आते हुए अब धर्मानांतरण के कार्यक्रम को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।

Tags:    

Similar News