चुनावी सभा के बाद राहुल के हेलीकॉप्टर को उड़ान से रोका- एटीसी ने..

हेलीपैड के आसपास राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी खड़े हुए हैं।

Update: 2024-11-15 09:58 GMT

रांची। गोडडा में आयोजित की गई कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करने के बाद उड़ान भरने को तैयार राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की परमिशन नहीं मिली है। लोकसभा में विपक्ष के नेता के हेलीकॉप्टर की उड़ान रोकने से राजनीति गर्म हो गई है।

शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में चुनावी सभा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं देते हुए उसे वहीं पर रोक दिया गया है।

बताया जा रहा है कि उड़ान की व्यवस्था करने वाले और ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को गोड्डा से बेलबडडा से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली है, जिसके चलते लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फिलहाल हेलीकॉप्टर में ही बैठे हुए हैं और वह मोबाइल में व्यस्त होकर अपने समय को व्यतीत कर रहे हैं।

उधर जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई से सभा करने के बाद देवघर एयरपोर्ट आने वाले हैं, जिसके चलते राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली है।  हेलीपैड के आसपास राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी खड़े हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News