महाकुंभ 2025 मेला समापन के बाद अब CRPF पीएसी कैंप में लगी आग

सीआरपीएफ एवं पीएसी के जवानों का कुछ सामान आगे की चपेट में आकर रख हो गया है।;

Update: 2025-03-04 06:32 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 का मेला संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर से आग लगने की घटना हो गई है। सीआरपीएफ पीएसी कैंप में लगी आग की जानकारी मिलने के बाद दो फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कैंप में लगी आग पर काबू पा लिया है।

मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में नागवासुकी सेक्टर-06 स्थित सीआरपीएफ एवं पीएसी कैंप में आग लगने की घटना से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। मेला समापन के कारण कैंप में सुरक्षा बलों की संख्या घटना के समय कम थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दो फायर टेंडर साथ लेकर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद कैंप में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान कैंप में दो टेंट जलकर राख हो गए।

आग लगने की इस घटना में सीआरपीएफ एवं पीएसी के जवानों का कुछ सामान आगे की चपेट में आकर रख हो गया है।

महाकुंभ के अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया है कि विभाग की ओर से की गई त्वरित कार्यवाही की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। मेला समापन के कारण संपत्ति का नुकसान भी सीमित ही रहा है। फिलहाल आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।Full View

Tags:    

Similar News