भिड़ंत के बाद खाई में पलटे ट्राला, बाइक एवं बोलेरो- चार लोगों की मौत

सीमेंट से लबालब भरा ट्राला, बाइक और बोलेरो आपस में टकराने के बाद सड़क किनारे बनी 30 फीट गहरी खाई में जाकर गिरे।

Update: 2023-12-19 08:36 GMT

अलवर। सीमेंट से लबालब भरा ट्राला, बाइक और बिजली विभाग की बोलेरो आपस में टकराने के बाद सड़क किनारे बनी 30 फीट गहरी खाई में जाकर गिरे। इस हादसे में बिजली विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई है, पांचवें जेईएन की हालत गंभीर होना बताई गई है। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को अलवर शहर से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर अलवर-बहरोड रोड पर जिंदोली सुरंग के पास हुए हादसे में सीमेंट से भरे ट्राले की बाइक एवं बोलेरो कार के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों वाहन सड़क किनारे बनी तकरीबन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे। सीमेंट से भरा ट्राला बोलेरो के ऊपर गिरने से उसमें सवार बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दब गए। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत घायल हुए दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के एईएन एसके अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर एवं रविंद्र शर्मा तथा ड्राइवर बाबूलाल की इस हादसे में मौत हो गई है। वही बाइक पर सवार जेईएन राजेश गुर्जर एवं बोलेरो में सवार रेडियो मैकेनिक मदन चंद मीणा को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल रही खबरों के मुताबिक अलवर बिजली विभाग की टीम बोलोरो गाड़ी में सवार होकर काली मोरी इलाके के लिए रवाना हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को निकालने के लिए घंटे की मशक्कत की है।

Tags:    

Similar News