एयरपोर्ट के बाद अब तक की वंदे भारत की छत- बोले लोग सर्विस लो प्राइस हाई
यात्री की ओर से वंदे भारत ट्रेन की छत टपकने की शिकायत रेलवे प्रशासन से भी की गई है।
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट की तीन दिन पहले छत लीक होने के बाद अब वंदे भारत की छत से पानी टपकने का मामला सामने आया है। इसे लेकर अब लोग कह रहे हैं कि सर्विस लो एवं प्राइस हाई।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक मुख्य वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। समीर रिजवी नाम के एक वेरीफाइड यूजर की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को लेकर लिखा गया है कि यह नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्थिति है कि इस ट्रेन की छत से पानी टपक रहा है। जिसकी वजह से इसमें सवार यात्री अपनी सीट पर नहीं बैठ पा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों से हाई प्राइस लिया जा रहा है लेकिन यात्रा करने वाले लोगों को सर्विस लो मिल रही है।
यात्री की ओर से वंदे भारत ट्रेन की छत टपकने की शिकायत रेलवे प्रशासन से भी की गई है। वहीं यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन के आमतौर पर लाइट कवर गिरने और बिना टिकट रिजर्व कोच में लोगों के जबरदस्ती घुसने की शिकायत भी रेलवे प्रशासन के पास भेजी है। वंदे भारत ट्रेन की छत टपकने एवं अन्य मामलों को लेकर डीआरएम लखनऊ ने कार्यवाही करने की बात कही है।