पत्थरबाजी के बाद अब ओवैसी के मकान पर काली स्याही का अटैक
सावरकर जैसी कायरता करना बंद करते हुए मेरे सामने आकर अटैक करें।
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए सांसद की शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन कहते हुए चर्चाओं में आएं एआइएमआइएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर काली स्याही फेंकी गई है। स्याही फेंकने की घटना को लेकर ओवैसी ने कहा है कि मैं दो कौड़ी के गुंडों से नहीं डरता हूं। सावरकर जैसी कायरता करना बंद करते हुए मेरे सामने आकर अटैक करें।
18वीं लोकसभा के लिए तेलंगाना के हैदराबाद से लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने एआइएमआइएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के राजधानी स्थित आवास पर किन्हीं लोगों द्वारा स्याही फेंकने की घटना को अंजाम दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि राजधानी में एक सांसद का बंगला भी सुरक्षित नहीं है। स्याही फेंकने वाले को दो कौड़ी का गुंडा बताते हुए ओवैसी ने कहा है कि मेरे घर को स्याही फैंककर निशाना बनाने वाले दो कोड़ी के गुंडो से नहीं डरता हूं। अगर उनमें हिम्मत है तो मेरा सामना करें। स्याही फेंकने अथवा पत्थर बाजी करने के बाद भागते हुए सावरकर जैसी कायरता करना बंद करें।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह को वीडियो टैग करते हुए पूछा है कि यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है, साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी कहा है कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी अथवा नहीं?