साक्षी के बाद अब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी नौकरी पर लौटी
साक्षी मलिक के बाद अब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी वापसी करते हुए अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है।
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने में अग्रणी रही रेसलर साक्षी मलिक के बाद अब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी वापसी करते हुए अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। रेलवे में नौकरी करने वाले तीनों रैसलर्स ने अपनी ड्यूटी शुरू करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनका आंदोलन खत्म नहीं हुआ है बल्कि यह जारी रहेगा।
सोमवार को महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि इंसाफ की इस लड़ाई में ना तो हमारे में से कोई पीछे हटा है और ना ही आगे भी कोई पीछे हटेगा । उन्होंने कहा है कि सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं उन्होंने कहा है कि इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।