भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर एडीएम ने दिये अफसरों के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में ADM संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया।;

Update: 2023-09-13 18:00 GMT

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को भूतपूर्व सैनिकों कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये

बैठक में अपर ज़िलाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया। साथ ही उनका मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को ज़िला स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बैठक में कर्नल अजय सिंह (अ०प्रा०) ज़िला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी दी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस.शाक्य सहित आदि अधिकारी एवं सैनिक बन्धु आदि मौजूद रहें।

Full View

Tags:    

Similar News