टक्कर मारने के बाद बस पर पलटा डंपर- मचा कोहराम- 11 लोगों की मौत

उन्होंने बताया है कि मृतकों एवं घायलों के परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।

Update: 2024-05-26 05:06 GMT

शाहजहांपुर। नाश्ते पानी के लिए ढाबे पर खड़ी बस में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित हुआ डंपर सवारियों से भरी बस के ऊपर पलट गया। जिससे बुरी तरह से कोहराम मच गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। बुरी तरह से जख्मी हुए 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शाहजहांपुर जनपद के खुटरा थाना क्षेत्र के गोला रोड पर हुए हादसे में दुर्घटना का शिकार हुई बस सीतापुर जनपद के गांव बड़ा जटहा के श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि जा रही थी। जैसे ही बस के ड्राइवर ने शनिवार की देर रात नाश्ते पानी के लिए बस को ढाबे पर खड़ा किया तो इस दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

घटना से पहले कुछ श्रद्धालु बस से नीचे उतरकर ढाबे पर खाना खा रहे थे, जबकि कुछ यात्री बस के भीतर ही सो रहे थे। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ गिट्टियों से भरा ट्रक बस के ऊपर पलट गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। बस में बैठे सभी लोग ऊपर पलटे डंपर के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ढाबे पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर गांव वाले बस के भीतर फंसे घायलों लोग को निकालने की कोशिश करने लगे। लेकिन उन्हें बस के भीतर पहुंचने की जगह नहीं मिल पा रही थी।

इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस एंबुलेंस की गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची। ओवरलोड डंपर को हटाने के लिए मौके पर दो क्रेन को बुलवाया गया। बस में भरी गिट्टी को निकालने के बाद ग्रामीणों की मदद से बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकल गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा रेस्क्यू अभियान को लेकर लगातार मौके पर डटे रहे। बस के भीतर से निकाले गए सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। घायल हुए लोगों का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया है कि हादसे में मृतको एवं घायलों की पहचान हो गई है और उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि मृतकों एवं घायलों के परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News