बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में घुसी ट्रैवलर-कई श्रद्धालुओं की मौत
अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में किसी की हड्डियां टूटी है तो किसी को गंभीर चोटे आई है।;
इंदौर। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद महाराष्ट्र लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में जाकर घुस गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए 15 श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद ट्रैवलर में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तड़के तकरीबन 3:00 बजे जब श्रद्धालुओं का ट्रैवलर महू के पास मानपुर में पहुंचा तो उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रैवलर टैंकर में जाकर घुस गया।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को हादसे से अवगत कराया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी, जबकि 15 श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों में 65 वर्षीय सागर और 50 वर्षीय नीतू की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है, जबकि धर्मपुरी का रहने वाला बाइक सवार हिमांशु और सेंधवा निवासी शुभम भी इस हादसे में मारे गए हैं।
अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में किसी की हड्डियां टूटी है तो किसी को गंभीर चोटे आई है। महाराष्ट्र के यह श्रद्धालु महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले हैं।