कार के साथ हुई टक्कर के बाद 50 फीट नीचे गिरी AC बस- मां बेटे समेत....

हादसे में जख्मी हुए आधा सैकड़ा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-08-04 04:25 GMT

इटावा। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही डबल डेकर एसी बस और कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में मां बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस तीन-चार पलटियां खाते हुए एक्सप्रेसवे से तकरीबन 50 फीट नीचे जाकर गिर गई। हादसे में जख्मी हुए आधा सैकड़ा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद इटावा के उसराहार थाना क्षेत्र के सैफई में रॉन्ग साइड से लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर दौड़ती हुई आ रही कार की सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही डबल डेकर बस के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के साथ टक्कर होते ही अनियंत्रित हुई बस तीन-चार पलटिया खाती हुई एक्सप्रेस वे से तकरीबन 50 फीट नीचे जाकर गिर गई। हादसा होते मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय लोग बस में फंसे लोगों को बाहर निकलने में जुट गए। इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

हादसे का कारण बनी कार में सवार लोग राजस्थान के बालाजी से दर्शन करके लौट रहे थे। कन्नौज जाने के लिए एक्सप्रेस वे पर साइड से कट बना था, लेकिन वह आगे नहीं जाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर रॉन्ग साइड में ही अपनी कार को दौड़ाने लगे। इसी दौरान रायबरेली से चलकर नई दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की स्पीड इतनी तेज थी कि अचानक सामने आई कार को देखकर ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया।

हादसे में बस में फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया और सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराए गए जख्मी हुए 45 यात्रियों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार मृतकों में कन्नौज निवासी 65 वर्षीय चंदा, उनके बेटे मोनू सिंह और बेटे के दोस्त सचिन की मौत हो गई है। इनके अलावा तीन अन्य लोग भी मौत का निवाला बने हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags:    

Similar News