मुख्यमंत्री के बाद अब खट्टर का विधायक पद से भी इस्तीफा
मनोहर लाल खट्टर को अपनी सरकार के मंत्रियों समेत राजभवन जाकर अपनी सरकार का इस्तीफा देना पड़ा था।
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने अब विधायक पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सीएम के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद नए चीफ मिनिस्टर बने नायब सिंह सैनी के लिए चुनाव मैदान में उतरकर विधायक बनने का रास्ता तैयार हो गया है।
बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने को लेकर हुए गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया था। जिसके चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी सरकार के मंत्रियों समेत राजभवन जाकर अपनी सरकार का इस्तीफा देना पड़ा था।
नायब सिंह सैनी नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं जो फिलहाल हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं और अगले 6 महीने के भीतर नायब सिंह सैनी को किसी उपचुनाव के जरिए विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी होगा।
ऐसे हालातो में माना जा रहा है की करनाल विधानसभा सीट से मनोहर लाल खट्टर ने जो इस्तीफा दे दिया है, उस सीट से नायब सिंह सैनी अब चुनाव मैदान में उतरकर विधानसभा में पहुंच सकते हैं।।
इस बीच इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैकि बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर को अब लोकसभा चुनाव में करनाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया जा सकता है।