अमूल के बाद सहकारी कंपनी ने भी महंगी की चाय की चुस्कियां
जबकि देशभर की अन्य दूध कंपनियां अभी तक पुराने दामों पर दूध की बिक्री कर रही है।
लखनऊ। महंगाई से जूझ रही जनता की अब चाय की चुस्कियां भी लगातार महंगी होती जा रही है। गुजरात की अमूल दूध फैक्ट्री के बाद अब सहकारी क्षेत्र की कंपनी ने भी अपने दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।
शुक्रवार को गुजरात की नामचीन दुग्ध उत्पाद कंपनी अमूल की राह पर चलते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार के अधीन संचालित होने वाली सहकारी दूध कंपनी पराग ने भी अपने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है।
अमूल के बाद दूध के दामों में बढ़ोतरी करने वाली पराग दूध कंपनी ने भी दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अपने दूध के दामों में इजाफा करने का ऐलान किया है।कंपनी की ओर से की गई 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पराग गोल्ड का 1 लीटर दूध का पैकेट उपभोक्ताओं को 66 रुपए के बजाय 68 रुपए में खरीदना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि अमूल दूध ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आते ही अपने दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था। अमूल की ओर से की गई दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद सहकारी क्षेत्र की पराग दूध ऐसी कंपनी है जिसने अमूल की राह पर चलते हुए अपने दूध के दामों में इजाफा किया है। जबकि देशभर की अन्य दूध कंपनियां अभी तक पुराने दामों पर दूध की बिक्री कर रही है।