पत्नी से विवाद के बाद कांस्टेबल ने किया ऐसा काम- मचा कोहराम

सिपाही की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।;

Update: 2025-02-03 11:56 GMT

बिजनौर। पत्नी के साथ हुए विवाद से बुरी तरह से आहत हुए कांस्टेबल ने अपने सरकारी आवास में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। 18 फरवरी को सिपाही की बहन की शादी होने वाली थी। सिपाही की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

मूल रूप से बिजनौर जनपद के रहने वाले वर्ष 2019 बैच के सिपाही अजय सैनी ने राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में स्थित सरकारी आवास में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे सिपाही के शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि अजय का रविवार की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे अपनी पत्नी काजल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

गुस्से में आए सिपाही ने पत्नी को कमरे में बंद किया और खुद बरामदे में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर उसे अपने गले में डाल लिया और उसके ऊपर झूल गया।

पत्नी ने जब खिड़की से सिपाही को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो पत्नी ने शीशा तोड़कर मदद के लिए आवाज लगाई। पास में ही रहने वाली बंथरा थाने में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी उसकी चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंची और वह अजय को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News