46 साल बाद खुले मंदिर के बराबर में बने मकान के छज्जे पर बजा हथोड़ा

मकान मालिक मतिन ने मजदूरों को बुलाकर चिन्हित किए गए अतिक्रमण को तुड़वाना शुरू कर दिया।;

Update: 2024-12-17 06:26 GMT

संभल। 46 साल बाद प्रशासन की पहल पर खुले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बराबर में बने मकान के छज्जे पर मुस्लिम मकान मालिक ने खुद ही हथोड़ा बजाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार को पुलिस और राजस्व की टीम संभल में 40 साल बाद खुले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर वाले इलाके में पहुंची और मंदिर के आसपास बने मकानों की माप जोख की।

जिसके चलते पुलिस और राजस्व की टीम ने मंदिर के बराबर में बने मतीन के मकान को चिन्हित किया, जिसका 3.5 मीटर छज्जा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा था।

अतिक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन कोई कार्यवाही शुरू करता, उससे पहले ही मकान मालिक मतिन ने मजदूरों को बुलाकर चिन्हित किए गए अतिक्रमण को तुड़वाना शुरू कर दिया।

मुस्लिम मकान मालिक का कहना है कि उसके मकान के छज्जे से मंदिर ढक रहा था, यह देखकर उसे बहुत बुरा लग रहा था, इसलिए वह खुद अतिक्रमण की चपेट में आए मकान के छज्जे पर हथोड़ा बजवा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News