रहस्यमय बीमारी से 17 मौतों के बाद अब गांव में कंटेनमेंट जोन- भीड़ पर..

जम्मू कश्मीर के राजौरी के गांव बधाल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।;

Update: 2025-01-23 09:06 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बधाल इलाके में फैली रहस्यमय बीमारी की चपेट में आकर हुई 17 लोगों की मौत के मामलों का संज्ञान लेते हुए अब गांव में भी कंटेनमेंट जोन बनाते हुए भीड़ के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।

जम्मू कश्मीर के राजौरी के गांव बधाल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पिछले 44 दिनों के भीतर यहां तीन परिवारों के 17 लोगों की मौत के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत अब भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

इससे पहले बुधवार को जब तीन बहनों की तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें राजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इससे पहले मंगलवार को 25 साल के युवक एजाज अहमद की तबीयत बिगड़ने के बाद सीरियस कंडीशन के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था।

गांव में फैली रहस्यमय बीमारी की केंद्रीय टीम जांच कर रही है। जांच में शामिल जीएमसी राजौरी के प्रमुख शुजा कादरी ने कहा है कि अभी तक की गई जांच में सामने आया है कि इन मौतों का कारण संक्रामक बीमारी नहीं है। टीम ने खाद्य पदार्थों के 200 से ज्यादा नमूने इकट्ठे करके अलग-अलग प्रयोगशालाओं में भेजे हैं, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि खाने पीने की चीजों में कहीं कोई जहरीला तत्व तो नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News