रामनवमी के 1 दिन बाद फिर हुई हिंसा- की गई पत्थरबाजी- मची भगदड़
हावड़ा इस्लामपुर मैं दो समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
नई दिल्ली। रामनवमी पर्व के 1 दिन बाद पश्चिम बंगाल में भड़क उठी हिंसा के चलते कई जगह आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हावड़ा इस्लामपुर मैं दो समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
शुक्रवार को बंगाल में रामनवमी पर्व के 1 दिन बाद फिर से हिंसा भड़क उठी है। सड़क पर उपद्रव मचाने के लिए उतरे उपद्रवियों ने हावड़ा में पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम देते हुए मौके पर भगदड़ के हालात उत्पन्न कर दिए हैं।
इस्लामपुर और हावड़ा में दो समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हिंसा की यह घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल के हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में शोभायात्रा निकाली जा रही थी।
हिंसा की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे-सीधे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बगैर कहा है कि वह सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुला रहे हैं। उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका। लेकिन उन्हें तलवारे और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है। हावड़ा में ऐसा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?