दो स्टेट के डिप्टी सीएम की नसीहतें - बदलाव लाएं कार्यकर्ता

बिहार में जद(यू) और राजद महागठबंधन की सरकार है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं। अपने मंत्रियों को अनुशासन का मंत्र दिया है;

facebook
Update: 2022-08-21 16:22 GMT
दो स्टेट के डिप्टी सीएम की नसीहतें - बदलाव लाएं कार्यकर्ता
  • whatsapp icon

लखनऊ। सुबे के डिप्टी सीएम रुतबा तो रखते ही हैं लेकिन सभी जानते हैं कि उनका बॉस अर्थात सीएम ही निर्देश देता है। सरकार अगर गठबंधन की है और डिप्टी सीएम दूसरे दल का है, तो उसे कम से कम अपने दल के विधायकों व मंत्रियों को निर्देश देने का अवसर मिलता है। हरियाणा और बिहार में यही देखने को मिल रहा है। बिहार में जद(यू) और राजद वाले महागठबंधन की सरकार है। डिप्टी सीएम राजद के तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी ने अपने मंत्रियों को अनुशासन का मंत्र दिया है। इसी प्रकार हरियाणा में भाजपा और जजपा की सरकार है। वहां जजपा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने मंत्री देवेन्द्र बबली को नसीहत दी है।


हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने भले ही अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हों, लेकिन उनकी पार्टी के नेता व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बबली को ही नसीहत देते हुए नजर आए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बोलने से कुछ नहीं होगा पकड़ कर दिखाओ। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सब कुछ पारदर्शी कर रखा है। दरअसल, दुष्यंत चौटाला रोहतक जिले के मोखरा गांव में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति पर भी सवाल खड़े किए।

टोहाना में हरियाणा सरकार के मंत्री देवेंद्र बबली ने अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के मामलों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया था। जिस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बहुत कदम उठाए हैं। ऑनलाइन सिस्टम कर पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। दुष्यंत चौटाला मोखरा गांव में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव काम कर रही है। प्रदेश के 121 खेल स्टेडियमों को बेहतर रखरखाव के लिए चिंहित कर लिया गया है। जहां तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति की बात है वह सिर्फ खिलाड़ियों को पुलिस महकमे तक सीमित रखना चाहते थे। जबकि मौजूदा सरकार भूपेंद्र हुड्डा सरकार से ज्यादा पैसा खिलाड़ियों को दे रही है और यही नहीं, आज भी पदक लाओ पद पाओ की नीति पर हरियाणा सरकार काम कर रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि पदक लाने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स विभाग की तरफ से नौकरी दी जा रही है, ताकि प्रदेश में खेल और तरक्की कर सके। जहां तक साक्षी मलिक को पद न दिए जाने की बात है, वह इस मामले को खुद देखेंगे और कहां पर कमी रही है, उसे दुरुस्त किया जाएगा। समारोह में पहुंची कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों के लिए अच्छा काम कर रही है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने यह भी मांग की है कि अगर निचले स्तर से ही सुविधाएं और बेहतर की जाएं तो अच्छे खिलाड़ी पैदा हो सकते हैं। जहां तक उनके स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पद की बात है, उन्होंने वह उप-मुख्यमंत्री के सामने रखा है, जिसका उन्होंने आश्वासन दिया।

बिहार में डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद से तेजस्वी यादव लगातार एक्शन में हैं। बात चाहे विभिन्न विभागों के समीक्षा की हो या फिर अपने अधिकारियों को निर्देश देने की, तेजस्वी लगातार काम करते दिख रहे हैं। इस क्रम में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी यानी राजद के कोटे से मंत्री बने विधायकों विधान पार्षदों के लिए भी गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइडलाइन में तेजस्वी ने सारी चीजों का उल्लेख किया है, जिससे किसी भी तरह से उनकी या फिर सरकार की आलोचना न हो।

तेजस्वी यादव ने इस गाइडलाइन में सरकारी संसाधनों के सीमित उपयोग से लेकर प्रोटोकॉल तक का पाठ अपने मंत्रियों को पढ़ाया है। उन्होंने इस गाइडलाइन को सोशल मीडिया के जरिये भी फ्लैश किया है ताकि लोगों को भी इसके बारे में पता लग सके। तेजस्वी यादव ने लिखा है- हमने राजद कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से निम्नलिखित आग्रह का पालन करने का निवेदन किया है।

सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।

* राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

* सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।

* किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।

* सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।

* सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

तेजस्वी यादव की ये गाइडलाइन ऐसे वक्त आई है जब बिहार में महागठबंधन के मंत्री लगातार आपराधिक मामलों से लेकर मंत्री के प्रोटोकॉल को तोड़ने को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। (हिफी)

अशोक-त्रिपाठी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)

Tags:    

Similar News