उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट- डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का भ्रमण करने के दौरान विभिन्न विभागों के बारे में भी जानकारी हासिल की।;

Update: 2024-10-15 09:26 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इलेक्शन कमिशन की ओर से आज की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अलर्ट मोड पर आए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट एवं नामांकन स्थल का निरीक्षण किया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा अपने साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर को लेकर कलेक्ट्रेट और नामांकन स्थल का निरीक्षण करने को पहुंचे।

जिला अधिकारी ने मीरापुर विधानसभा सीट के संभावित उपचुनाव के दौरान नामांकन और अपने नाम निर्देशन जमा करने के लिए कचहरी में आने वाले उम्मीदवारों की सुरक्षा एवं इलेक्शन कमीशन के नियमों के अनुसार प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का भ्रमण करने के दौरान विभिन्न विभागों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजधानी दिल्ली में इलेक्शन कमिशन की ओर से झारखंड एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस दौरान इलेक्शन कमिशन की ओर से देश के विभिन्न राज्यों की लोकसभा एवं विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की भी घोषणा की जा सकती है।Full View

Tags:    

Similar News