शीतलहरी ठंड में गरीबों को सर्दी से बचाने को व्यवस्था देखने निकले एडीएम

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के औचक निरीक्षण में सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए।;

Update: 2025-01-03 04:54 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर शीत लहरी ठंड के बावजूद गरीबों को सर्दी से बचाने की व्यवस्था को देखने के लिए निकले अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने उप जिलाधिकारी के साथ जानसठ तहसील क्षेत्र में संचालित रेन बसेरों एवं मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ जनपद मुजफ्फरनगर में पड रही हाड़ कंपाने वाली ठंड से गरीबों को निजात दिलाने के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बीती देर रात उप जिला अधिकारी जानसठ सुबोध कुमार के साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जानसठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव एवं शहरी क्षेत्र में की गई अलाव एवं रैन बसेरे की व्यवस्थाओं को गंभीरता से देखा।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने जनपद के मीरापुर एवं जानसठ के मुख्य स्थानों पर नगर पंचायत की ओर से जलाये जा रहे अलाव एवं रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करते हुए वहां की गई व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के औचक निरीक्षण में सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी जलाई जाए ताकि अलाव रात भर जलते रहे और गरीबों को उसका का सहारा मिलता रहे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने उप जिलाधिकारी जानसठ के साथ जानसठ के विभिन्न चौराहों पर भ्रमण करते हुए देखा कि कोई व्यक्ति घर के बाहर खुले में तो नहीं सो रहा है।

कड़ाके की ठंड में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उप जिला अधिकारी जानसठ के साथ भ्रमण करते हुए देखकर क्षेत्रीय लोगों ने लग्नशील अधिकारी की तारीफ की। इस दौरान उप जिला अधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने कहा कि प्रशासन आम जनमानस की मदद के लिए 24 घंटे तैयार है। किसी भी प्रकार की सुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति उन्हें कॉल कर संपर्क कर सकता है।Full View

Tags:    

Similar News