ADM वित्त ने थाने पर सुनी जनसमस्याएं- निष्पक्ष जांच कर करें निपटारा

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा थाना खतौली पर समाधान दिवस का...

Update: 2023-10-14 08:01 GMT

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना खतौली पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा थाना खतौली पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

थाना समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।




अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त एडीएम वित्त द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। समाधान दिवस में नायाब तहसीलदार, उपनिरीक्षक सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Full View

Tags:    

Similar News