आदिपुरुष पर लगेगा बैन- हाईकोर्ट में याचिका दाखिल जताई आपत्ति

उनकी भाषा को भी सभ्यता के विपरीत दिखाया गया है जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है।

Update: 2023-06-17 09:06 GMT

नई दिल्ली। निर्माण के समय से ही चर्चाओं में बनी हिंदी फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद अब लोगों के भीतर गुस्सा खड़ा होने लगा है अपने डायलॉग्स एवं पात्रों के लुक को लेकर चर्चाओं में आ रही आदिपुरुष फिल्म को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।


शनिवार को हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रभास एवं कृति सेनन स्टार फिल्म आदि पुरुष के कई सीन एवं डायलॉग तथा किरदार पवित्र ग्रंथ रामायण के विपरीत जाकर चित्रण किए गए हैं। विष्णु गुप्ता का आरोप है कि आदिपुरुष फिल्म में हिंदुओं के आराध्य देवी-देवताओं का गलत तरीके से चित्रण करते हुए उनकी भाषा को भी सभ्यता के विपरीत दिखाया गया है जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है।

इसलिए भारतीय संस्कृति से खिलवाड करते हुए अपनी तिजौरी को भरने के लिये बनाई गई ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग पर तुरंत रोक लगाकर निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेत्री अभिनेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि फिल्म के डायलॉग्स को लेकर फिल्म के राइटर और डायरेक्टर लगातार फिल्म देखकर आये लोगों के हाथों ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया के तकरीबन सभी प्लेटफामों पर फिल्म का बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म में रामायण को मॉडर्न तरीके से दिखाया गया है, जो इस पौराणिक कथा की मर्यादा को तार-तार कर रहा है, साथ ही निर्माता और निर्देशक भारतीय संस्कृति को तोड मरोडकर उसे फिल्म में पेश कर हमारे आराध्य का भी उपहास उडा रहे है।Full View

Tags:    

Similar News