आदिपुरुष प्रतिबंध- निर्माताओं ने चिट्ठी लिखकर नेपाल से मांगी माफी
प्रभास एवं कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर उठा बवाल शांत नहीं हो रहा है।
नई दिल्ली। प्रभास एवं कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर उठा बवाल शांत नहीं हो रहा है। धार्मिक ग्रंथों के विपरीत तोड़ मरोड़कर पेश की गई पटकथा वाली आदिपुरुष फिल्म में माता सीता के गलत जन्म स्थान को लेकर दी गई जानकारी पर आदिपुरुष फिल्म समेत अन्य सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगने के बाद निर्माताओं ने अब चिट्ठी लिखकर नेपाल से मांगी माफी है।
मंगलवार को आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि उनकी फिल्म में माता सीता के जन्म स्थान को लेकर जो बातें कही गई है उसके लिए वह नेपाल की जनता और वहां की सरकार से माफी मांगते हैं। उल्लेखनीय है कि आदिपुरुष फिल्म में माता सीता का जन्म स्थान जनकपुर ना होकर अन्य स्थान पर होना दिखाया गया है। आदिपुरुष फिल्म में दी गई यह जानकारी तथा फिल्म के तोड़ मरोड़ कर पेश किए गए अन्य दृश्य एवं बजरंगबली के विवादित डायलॉग्स को लेकर नेपाल सरकार की ओर से आदिपुरुष फिल्म के साथ-साथ अन्य भारतीय हिंदी फिल्मों की नेपाल में एंट्री बंद किए जाने के बाद से हड़कंप मच गया था।
अब भारतीय फिल्मों पर लगे प्रतिबंध से बुरी तरह सकपकाए आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं ने नेपाल सरकार को बाकायदा चिट्ठी लिखकर वहां की जनता और सरकार से माफी मांगी है। आदिपुरूष के निर्माताओं की ओर से माफीनामा जारी किये जाने के बाद फिल्मों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर अभी नेपाल सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।