ADGP ने जारी किया आदेश- कार की सनरुफ से बाहर निकलने पर रोक
पुलिस ने आदेश जारी करते हुए इस पर नजर रखने के लिए सभी जिलों में विशेष टीम में गठित कर दी है।
चंडीगढ़। हनक दिखाने के लिए सड़क पर फर्राटा भरती कार की सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों की कारगुजारी पर लगाम लगाने के लिए ADGP द्वारा आदेश जारी कर इस पर रोक लगा दी है।
सोमवार को सड़क पर दौड़ती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर सड़क चलते लोगों को टाटा बाय-बाय करते हुए जा रहे एक नेताजी का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एडीजीपी द्वारा चलती कार की सनरूफ खोलकर उसके अंदर खड़े होने या मौज मस्ती करने वालों पर रोक लगा दी गई है।
ADGP द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि चलती कार की सनरूफ खोलकर उसके अंदर खड़े होने या मौज मस्ती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने आदेश जारी करते हुए इस पर नजर रखने के लिए सभी जिलों में विशेष टीम में गठित कर दी है।
एडीजीपी का कहना है कि चलती कार की सनरूफ खोलकर उसके अंदर खड़े होने पर रोक लगाने के पीछे का मकसद सड़क हादसों को रोकना है। एडीजीपी की ओर से अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर इससे जुड़ी कोई शिकायत अथवा वीडियो सामने आती है तो प्राथमिकता के आधार पर ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए।