गुटखे के चक्कर में बुरी तरह फंसे एक्टर शाहरुख, अजय एवं टाइगर- कोर्ट...

अजय देवगन एवं टाइगर श्रॉफ आदि द्वारा बड़े पैमाने पर विमल गुटखा का प्रचार किया जा रहा है।;

Update: 2025-03-10 06:38 GMT

जयपुर। लोगों को गुटखा खाने के लिए प्रेरित करने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ विमल गुटखे के प्रचार को लेकर बुरी तरह से झमेले में फंस गए हैं। तीनों एक्टर को अदालत ने तलब करने के साथ कोर्ट ने विमल इंडस्ट्रीज के चैयरमेन को भी नोटिस थमाया है।

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन एवं टाइगर श्रॉफ आदि द्वारा बड़े पैमाने पर विमल गुटखा का प्रचार किया जा रहा है।

विभिन्न टीवी चैनलों के अलावा सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड एक्टरों द्वारा अभिनीत गुटखे का प्रचार प्रसार हो रहा है। अब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन एवं टाइगर श्रॉफ के अलावा गुटखा बनाने वाली कंपनी विमल के चैयरमेन विमल कुमार अग्रवाल को भी जयपुर की कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है।

आरोप है कि गुटखे में केसर होने के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लोगों को आकर्षित किया जा रहा है, जबकि गुटखे में केसर नाम की कोई चीज है ही नहीं। जबकि बॉलीवुड एक्टर एवं अध्यक्ष गुटखे में केसर होने का दावा करते हुए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर बॉलीवुड एक्टर एवं विमल कुमार अग्रवाल को कंज्यूमर कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने 5 मार्च को इस मामले को लेकर सुनवाई की थी। सुनवाई की अगली तारीख अब 19 मार्च की सुबह 10:00 बजे मुकर्रर की गई है। अगर बॉलीवुड एक्टर्स एवं विमल कंपनी के अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अदालत में उपस्थित होने में विफल रहते हैं तो एक पक्षीय फैसला दिया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News